दक्षिण कोरिया के अधिकारी की बुकिंग रद्द

एटा शहर के आगरा रोड स्थित ग्रांड स्पाइस होटल में दक्षिण कोरियाई कंपनी दूसान के दो अधिकारियों ने 15 मार्च के लिए बुकिंग कराई थी। होटल प्रबंधन को जब यह पता चला कि उक्त अधिकारी चीन से यहां आ रहे हैं तो उनकी बुकिंग निरस्त कर इसी सूचना संबंधित कंपनी अथॉरिटी को दे दी गई।

बताते चलें कि मलावन में बन रहे जवाहर तापीय परियोजना को दक्षिण कोरिया की दूसान कंपनी के सहयोग से बनाया जा रहा है। ऐसे में यहां कई कोरियाई अधिकारी पहले से ही काम कर रहे हैं।